भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा जिसमें इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. इसी बीच पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इस टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है. जयवर्धने ने इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2-1 से जीतने की उम्मीद जताई है.

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार भारत में साल 2004 के दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. इसके बाद से वह भारत में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं.

महेला जयवर्धने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए इस टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि यह काफी रोमांचक होने वाली है लेकिन इस टेस्ट सीरीज का क्या परिणाम होगा वह बता पाना काफी मुश्किल है. एक श्रीलंकाई होने के नाते मैं इस बात की आशा करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर सकती है लेकिन यह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.

जयवर्धने ने आगे कहा कि दोनों ही टीमों के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और ऐसे में जिस टीम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे सीरीज का परिणाम उसके पक्ष में रहने की उम्मीद है. यह सब इस पर निर्भर करेगा कि दोनों ही टीम में से कौन पहले अपनी लय को हासिल करता है.

दोनों ही टीमों के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण

इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के गेंदबाजी आक्रमण को देखा जाए तो वह काफी शानदार है. भारत के पास जहां रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 ऐसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं जिनका सामना करना इन पिचों पर आसान नहीं होने वाला है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भी कप्तान पैट कमिंस के अलावा नैथन ल्योन हैं जिन्होंने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज शुरू होने से पहले 2 बड़े झटके लग चुके हैं जिसमें नागपुर टेस्ट में अनफिट होने की वजह से टीम के 2 मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन के भी खेलने पर संदेह बना हुआ है.