भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं अश्विन और उमेश यादव ने 3-3विकेटलिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाज नाकाम रहे थे और पूरी टीम 109 पर आउट हो गई थी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे और उनको पहली पारी में 47 की बढ़त मिल गई थी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 197 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली है। जानिए दूसरे दिन के खेल का हाल
पहली पारी: भारत 109 रन, ऑस्ट्रेलिया 197 रन
ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे ज्यादा 60 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट बांटे।
36 वर्षीय अश्विन 2015 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे। इसके बाद वह कई बार शीर्ष पर जगह बना चुके हैं। अश्विन के पास बार्डर गावस्कर ट्राफी के बाकी दो मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करके शीर्ष पर लंबे समय तक बने रहने का मौका है। पिछले तीन हफ्ते में अश्विन तीसरे गेंदबाज हैं जो टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचे हैं।
पिछली बार एंडरसन ने आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था। कमिस नवीनतम रैंकिग में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के 864 रेटिंग अंक हैं जो एंडरसन से पांच अधिक हैं।