बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

‘पठान’ के लिए शाहरुख खान ने कितनी फीस की चार्ज? ‘पठान’ के लिए बॉक्स ऑफिस की भविष्यवाणियों के बीच, एक ट्रेड एक्सपर्ट ने इंडिया टुडे को बताया कि शाहरुख ने पठान के लिए फीस के तौर पर 35-40 करोड़ रुपये लिए हैं.  रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख का फिल्म के लिए प्रॉफिट शेयरिंग डील है.

ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन 2023 कब और कहा देख सकते हैं

ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव अनाउंसमेंट सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स करेंगे. भारतीय ऑडियंस की निगाहें भी नॉमिनेशन पर टिकी हुई हैं. ऐसे में इंडियन ऑडियंस  फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर ये देख सकते हैं. वहीं विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं

ऑस्कर 2023 के लिए भारत की कई फिल्में हैं शॉर्टलिस्ट

ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट 24 जनवरी यानी आज कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से सुबह 8 बजे किया जाएगा जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा. भारत के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन बेहद खास हैं क्योंकि इस बार ऑस्कर के लिए भारत से कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें एसएसराजामौली की ‘आरआरआर’, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, ‘ऑल द ऑल ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ शामिल हैं.

एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ ने ‘वॉर’ को छोट

‘पठान’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वॉर’ को पीछे छोड़ दिया है.  शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पहले ही तीन नेशनल चेन में 4.19 लाख टिकट बेच चुकी है और पहले दो दिनों में 100 करोड़ रुपये कलेक्शन करने के लिए तैयार है. बता दें कि ‘वॉर’ के एडवांस बुकिंग में कथित तौर पर 4.10 लाख टिकट बिके थे. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2022 पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बार ऑस्कर जैसे रेप्यूटेड अवॉर्ड्स के लिए भारत से एसएस राजामौली की आरआरआर सहित कई इंडियन फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं. वहीं ऑस्कर नॉमिनेशन में किन फिल्मों ने जगह बनाई है इसका खुलासा आज हो जाएगा.बता दें कि कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट 24 जनवरी यानी आज सुबह 8 बजे किया गया जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा.

ऑस्कर के लिए भारत की कौन सी फिल्में हैं शॉर्टलिस्ट

बता दे कि इस बार ऑस्कर के लिए भारत से कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें एसएसराजामौली की ‘आरआरआर’, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, ‘ऑल द ऑल ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ शामिल हैं. ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेश की लाइव अनाउंसमेंट सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स करेंगे. भारतीय ऑडियंस फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर ये देख सकते हैं.

‘पठान’ का जबरदस्त क्रेज

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए किंग ऑफ रोमांस चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ऐसे में उनके फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. कई शो रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं. आलम ये है कि ‘पठान’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ो रुपयों की कमाई कर ली है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अथिया शेट्टी और केएल  की शादी से बेहद खुश हैं सुनील शेट्टी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर शादी के बंधन में बंध गए. ये कपल काफी समय से रिलेशनशिप में था और परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक इंटीमेट वेडिंग की है.सोमवार को शादी के बाद, सुनील शेट्टी ने मीडिया को ग्रीट किया. इस दौरान उनके बेटे और एक्टर अहान शेट्टी भी उनके साथ नजर आए. इस दौरान दोनों ने मीडिया को मिठाई भी बांटी. वहीं सुनील शेट्टी ने कहा, “यह खूबसूरत था. यह बहुत छोटा था, सिर्फ करीबी परिवार के साथ लेकिन सब बहुत अच्छे से हुआ.“ उन्होंने आगे कहा शादी हो गई है, ससुर बन गया हूं ऑफिशियली तौर पर एक ससुर.” अपनी नई भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, एक्टर ने कहा ‘बेटा घर आया है.’ उन्होंने कहा, “मैं एक पिता हूं और मैं इन लॉ कॉम्पलीकेशन में नहीं पड़ना चाहता. मैं एक पैरेंट की भूमिका में निपुण हूं, और मैं वह करना चाहता हूं.”