आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप और एशिया कप टूर्नामेंट से पहले अय्यर, राहुल और पंत की फिटनेस ने भारतीय सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ दी है। तीनों इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे हैं। फिलहाल, खबर मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बारे में है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप से पहले फिट नहीं होंगे। सितंबर में होने जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ही इन दोनों बैटर्स की वापसी की उम्मीद है। ऐसे में एशिया कप के लिए सिलेक्टर्स को मिडिल ऑर्डर के विकल्प खोजने होंगे। हालांकि, बोर्ड ने अब तक एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
आगे पढ़िए अय्यर-राहुल की फिटनेस रिपोर्ट, एशिया कप शेड्यूल और जानिए इन दोनों बैटर्स की टीम में अहमियत…
वापसी कर चुके हैं बुमराह
2 दिन पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी की है। उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत ने करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है। चोट के कारण उन्हें पिछला एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल छोड़ना पड़ा था। उन्हें पिछले साल बैक इंजरी हुई थी। उन्होंने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
BCCI ने जारी की थी फिटनेस अपडेट
बोर्ड ने कुछ दिनों पहले अपने खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट जारी की थी। इस रिपोर्ट में बुमराह, अय्यर, राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस अपडेट दी गई थी। ऋषभ पंत ने बैटिंग-विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू की
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। इसके चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। शेष मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। देखिए एशिया कप में भारत के मुकाबले…
अय्यर-राहुल इतने अहम क्यों…?
अब सवाल उठता है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भारतीय बैटिंग के लिए इतने अहम क्यों हैं। इस सवाल का जवाब आप अगले 2 पॉइंट्स में समझेंगे…
नंबर-4 में दुनिया के बेस्ट बैटर्स में शामिल हैं अय्यर श्रेयस अय्यर इस समय दुनिया के बेस्ट नंबर-4 बैटर्स में शुमार हैं। पिछले कुछ साल के रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहे हैं, जो आप आगे ग्राफिक्स में पढ़ेंगे।