आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप-2023 का तीसरा मुकाबला कैंडी में शुरू होने वाला है। मैच भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
फिलहाल, कैंडी में बूंदाबांदी हो रही है और पिच कवर कर दी गई है। सुबह भी यहां बारिश हुई थी। दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पर पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है, जबकि यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 4 साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।
पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी।
बारिश की 84% आशंका
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैंडी का मौसम ठीक नहीं है और आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं। अलग-अलग वेदर वेबसाइट्स के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 84% आशंका है।
हेड टु हेड
ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में इन टीमों का हेड टु हेड क्या रहा है यह आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं।
श्रीलंका में दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता
श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत-पाक की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। एक-एक बार दोनों को ही जीत मिली। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
आखिरी बार 2010 में दोनों टीमें दाम्बुला के मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीता था। इससे पहले 2004 में कोलंबो के मैदान पर हुआ मुकाबला पाकिस्तान ने 59 रन से जीता था। दोनों टीमें कैंडी में पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी।