आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप में ग्रुप स्टेज के 6 और सुपर-4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जा चुका है। टूर्नामेंट का पाकिस्तान लेग खत्म हो गया है, अब बचे हुए सभी 6 मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में होंगे। 7 और 8 सितंबर को 2 दिन का ब्रेक है, 9 सितंबर को कोलंबो सुपर-4 स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे।

टॉप विकेट टेकर में 3 पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा है, वहीं टॉप बैटर्स में पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही जगह कोई भी भारतीय प्लेयर टॉप-5 में भी जगह नहीं बना सका। इस स्टोरी में हम आधे एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट के टॉप प्लेयर्स की परफॉर्मेंस जानेंगे।

शुरुआत बैटर्स से…

टॉप-5 बैटर में 2 बांग्लादेशी

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने टूर्नामेंट में अब तक 2 ही मैच खेले, लेकिन वह टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 2 पारियों में 193 रन बनाए हैं। इनमें एक सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल हैं। शान्तो फिलहाल इंजर्ड हो कर एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।

उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 3 मैच में 168 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के ही मेहदी हसन मिराज हैं, जिन्होंने 117 रन बनाए हैं। टीम इंडिया का कोई प्लेयर्स टॉप-5 खिलाड़ियों की रेस में भी नहीं है।

7 मैचों में 4 ही प्लेयर शतक लगा सके

नेपाल और पाकिस्तान के बीच ओपनिंग मैच में 2 शतक लगे थे। बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने 109 रन बनाए थे। बाबर के नाम इस बार का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। टूर्नामेंट में इसके अलावा 2 ही शतक लगे, दोनों बांग्लादेशी प्लेयर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में लगाए।

मेहदी हसन 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, ये स्कोर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शान्तो ने 104 रन बनाए थे। इन 4 प्लेयर्स के अलावा टूर्नामेंट में और कोई खिलाड़ी सेंचुरी नहीं बना सका।

टॉप-5 बॉलर में 3 पाकिस्तानी तेज गेंदबाज

टूर्नामेंट के विकेट टेकर गेंदबाजों की रेस में पाकिस्तानी पेसर्स का दबदबा है। हारिस रऊफ ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। उनके बाद नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी ने इतने ही मुकाबलों में 7-7 विकेट लिए हैं।