आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो चुका है। इस बार हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। भारत सरकार के पाकिस्तान में टीम भेजने के विरोध को देखते हुए टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में हो रहे हैं। एशिया कप दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला गया।
जबकि, दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला गया। लेकिन दोनों ही मैचों में टीमों की जर्सी पर एशिया क्रिकेट काउंसिल के लोगो के साथ मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं था।
पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए सवाल
इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान और राशिद लतीफ सहित कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि PCB और ACC को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर जर्सी पर ACC के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं है।
जबकि पिछले साल हुए टी-20 एशिया कप के दौरान ACC के लोगो के साथ मेजबान श्रीलंका का नाम था। जबकि श्रीलंका में आर्थिक मंदी और राजनीतिक अस्थिरता के कारण टूर्नामेंट के मैच यूएई में खेले गए थे।
PCB का जवाब-ACC का फैसला
उधर आलोचनाओं के बाद PCB ने अपनी सफाई में कहा है कि ACC ने पिछले साल ही ये फैसला किया था कि आगे से टूर्नामेंट के लोगो के साथ मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा। PCB की इस सफाई को फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा था तो PCB ने इस प्रपोजल को स्वीकार कैसे किया क्योंकि 15 साल बाद पाकिस्तान किसी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
PCB के जवाब से पूर्व खिलाड़ी सहमत नहीं
वहीं पूर्व क्रिकेट मोहसिन खान PCB के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और सवाल किया है कि अगर ऐसा निर्णय ACC ने पिछले साल ले लिया था, तो ACC ने एशियाई इमर्जिंग नेशंस कप या मलेशिया में जुलाई में आयोजित एशियाई अंडर-16 प्रतियोगिता के लोगो पर मेजबान देश का नाम क्यों दिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि इसकी वजह ACC अध्यक्ष और BCCI सचिव जय शाह हैं।