आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
टीम ने 18 ओवर में चार विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं।
तौहीद हृदॉय 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हरिस रऊफ ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, मोहम्मद नईम 20, लिट्टन दास 16 और मेहदी हसन मिराज 0 पर आउट हुए।
मैच का LIVE स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
नसीम शाह चोटिल होकर बाहर गए, कुछ देर बाद वापस भी लौके
शाहीन शाह ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। गेंद बल्लेबाज नईम के पैड पर लगकर फाइन लेगी की ओर चली गई। नसीम गेंद को रोकने के लिए बड़ी तेजी से अपनी बाई तरफ दौड़े और डाइव लगा दी। डाइव के कारण उन्हें चोट लग गई। उनकी जगह पर मोहम्मद हारिश फील्डिंग करने के लिए आए।
कुछ देर बाद नसीम शाह मैदान पर वापस लौट आए। उन्होंने गेंदबाजी भी की।
पावरप्ले : बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने जीरो के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। टीम ने 10 ओवर का खेल खत्म होते-होते 49 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ओपनर मोहम्मद नईम 20, पिछले मुकाबले के शतकवीर मेहदी हसन मिराज 0, लिट्टन दास 16 और तौहीद हृदॉय 2 रन बनाकर आउट हो गए। हारिस रऊफ को दो विकेट मिले। शाहीन और नसीम के खाते में एक-एक विकेट आए।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला: (मेहदी हसन मिराज- 0 रन): दूसरे ओवर की पहली पर बॉल मेहदी हसन मिराज को नसीम शाह ने फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया। हसन सीधी बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन सही टाइमनिंग नहीं होने की वजह से मिडविडेट पर वे फखर जमान को कैच दे बैठे।
दूसरा: (लिटन दास- 16 रन): 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लिटन दास को रिजवान के हाथों कैच कराकर आउट किया। नसीम साह 137 किमी की रफ्तार से आती गेंद को सेफ खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को हाथों में चली गई।
तीसरा: (मोहम्मद नईम- 20 रन): 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर हारिस रऊफ ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया।
चौथा: (तौहीद हृदॉय- 2 रन) : 10वें ओवर की पहली बॉल पर हारिस रऊफ ने बोल्ड किया।
शान्तो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण नहीं खेल रहे
टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है।