आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय मेंस हॉकी टीम आज यानी शुक्रवार को जापान के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से होगा।
भारतीय टीम इसे जीतकर 5वीं बार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। पिछले 4 मौकों में से भारत ने 3 खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।
आगे पढ़िए भारत-जापान सेमीफाइनल की प्रिव्यू रिपोर्ट में दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर और हेड टु हेड रिकॉर्ड…
6 टीमों के ग्रुप में टॉप पर रहा भारत
भारत और जापान ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले जीते। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टेबल टॉप पर फिनिश किया, जबकि जापान ने चीन को 2-1 से हराकर चौथे स्थान की टीम के रूप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
भारत-जापान पहले भी टूर्नामेंट में भिड़ चुके है। दोनों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है।
दोनों टीमों का हेड टु हेड
जापान और भारत हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगे। पिछले 34 मुकाबलों में भारत ने जापान को 27 बार हराया। जापान को 3 जीत ही मिली जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह फॉर्म में, टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं
टेबल-टॉपर भारत राउंड-रॉबिन ग्रुप स्टेज में अजेय रहा। टीम ने 4 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। एकमात्र ड्रॉ जापान के खिलाफ आया। जापान चौथे स्थान पर रहा। जापानी टीम ने एक मैच जीता, दो ड्रॉ खेले और 2 हारे भी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं। पांच मैच में कुल 7 गोल कर वह टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को फील्ड गोल भी करने होंगे। अब तक भारतीय टीम ने अपनी विपक्षी टीम पर 20 गोल दागे हैं। इनमें से 14 गोल पेनल्टी कॉर्नर के सहारे आए हैं, शेष 6 मैदानी गोल हुए हैं। भले ही ड्रैग फ्लिकिंग टीम इंडिया का मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हरमनप्रीत की टीम को फील्ड गोल भी करने होंगे। इसके अलावा, टीम को डिफेंड पर भी काम करना होगा, क्योंकि एशिया की अन्य टीमों ने भारतीय टीम के गोल पोस्ट पर 5 गोल दागे हैं।