आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राज्योपाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर “मुख्य्मंत्री संजीवनी अस्पडताल” जो कि राजभवन के पीछे संचालित है, “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थायन” के दंत चिकित्‍सा विभाग ने दंत रोग परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 70 मरीजों का परीक्षण किया गया | जिसमें से 55 मरीजों को दवाईयाँ एवं डेंटल टूथपेस्टक का वितरण किया गया । यह शिविर दंत चिकित्साउ विभाग के अतिरिक्त अंशुल राय के नेतृत्वी में आयोजन किया गया| जिसमें भारती पेशवानी, सीनियर रेसिडेन्टउ,. कुनिका सुहाग, जूनियर रेसिडेन्ट एवं अमन देव पटेल, टेक्नि कल डेंटल ओफिसर ने मरीजों का परिक्षण एवं उपचार सफलतापूर्वक पूर्ण किया ।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने माननीय राज्यंपाल महोदय मंगुभाई सी. पटेल को उनके जन्म दिवस पर पुष्पभगुच्छक देकर बधाई दी ।