आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग में इंट्रा-ऑपरेटिव फ्रोजन सेक्शन सुविधा का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक और सीईओ, एम्स भोपाल प्रोफेसर अजय सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर राजेश मलिक, उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल अजीत कुमार, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर शशांक पुरवार, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी वैशाली वाल्के, दीप्ति जोशी, अश्विनी टंडन, शल्य विभाग के चिकित्सक, अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इंट्रा-ऑपरेटिव फ्रोजन सेक्शन सुविधा ऑपरेशन करने वाले सर्जनों को बेहतर निर्णय लेने और बेहतर रोगी देखभाल में मदद करेगी ।
पैथोलॉजी में इस नए क्रायोस्टेट उपकरण की सुविधा से विभाग इस रोगी देखभाल सेवा की पेशकश में और अधिक सक्षम हो गया है । ओटी कॉम्प्लेक्स के पास अस्पताल परिसर में इस सुविधा की उपलब्धता निश्चित रूप से टर्नअराउंड समय को कम करेगी और ऑपरेटिंग सर्जन को सर्जिकल नमूनों पर तत्काल पैथोलॉजी जानकारी तक पहुंचने में मदद करेगी । यह सटीक इंट्रा-ऑपरेटिव निर्णयों में सहायक होगी और आगे के प्रबंधन का मार्गदर्शन करेगी । साथ ही क्रायोस्टैट का उपयोग डायरेक्ट इम्यूनोफ्लोरेसेंस (डीआईएफ) जैसी उन्नत तकनीकों में भी किया जाता है, जो त्वचा और गुर्दे की बायोप्सी और तंत्रिका और मांसपेशी विकृति जैसे रोगों में व्यापक निदान के लिए एक सहायक तकनीक है ।