आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स, भोपाल की टीम ने इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में (सीसीआरएएस) (आईसीएमआर) द्वारा आयोजित आयुष-आईसीएमआर एडवांस्ड सेंटर फॉर इंटीग्रे हेल्थ रिसर्च (एआई-एसीआईएचआर) पर इंटरैक्टिव बैठक में भाग लिया, जहां अजय सिंह कार्यपालक निदेशक द्वारा एम्स भोपाल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन सेंटर डेवलपमेंट पर अपना विजन प्रस्तुत करते हुए मुख्य भाषण दिया गया तथा अश्विनी टंडन द्वारा इंटीग्रेटिव हेल्थ रिसर्च पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई । भाग ले रहे विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम की समन्वयक रचना पाराशर के प्रयासों की सराहना की गई ।
आयुष की टीम द्वारा किए गए अनुसंधान एवं क्लीनिकल ट्रायल के प्रकाशन की विशेष रूप से वून्ड हीलिंग (wound healing ), सिकल सेल रोगों के लिए आयुष चिकित्सा पर किए गए समर्पित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया तथा इन्हे स्वीकृति प्रदान की गई तथा इन पर बहु केंद्रिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सकता है । फोरम ने ऐसे आयोजनों के प्रशासनिक पक्षों और भविष्य में इनकी उपयोगिताओं पर भी विस्तार से चर्चा की ।
एम्स, भोपाल की टीम ने इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में (सीसीआरएएस) (आईसीएमआर) द्वारा आयोजित आयुष-आईसीएमआर एडवांस्ड सेंटर फॉर इंटीग्रे हेल्थ रिसर्च (एआई-एसीआईएचआर) पर इंटरैक्टिव बैठक में भाग लिया, जहां अजय सिंह कार्यपालक निदेशक द्वारा एम्स भोपाल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन सेंटर डेवलपमेंट पर अपना विजन प्रस्तुत करते हुए मुख्य भाषण दिया गया तथा अश्विनी टंडन द्वारा इंटीग्रेटिव हेल्थ रिसर्च पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई । भाग ले रहे विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम की समन्वयक रचना पाराशर के प्रयासों की सराहना की गई ।
आयुष की टीम द्वारा किए गए अनुसंधान एवं क्लीनिकल ट्रायल के प्रकाशन की विशेष रूप से वून्ड हीलिंग (wound healing ), सिकल सेल रोगों के लिए आयुष चिकित्सा पर किए गए समर्पित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया तथा इन्हे स्वीकृति प्रदान की गई तथा इन पर बहु केंद्रिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सकता है । फोरम ने ऐसे आयोजनों के प्रशासनिक पक्षों और भविष्य में इनकी उपयोगिताओं पर भी विस्तार से चर्चा की ।