आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों काफी समय आरसीबी के लिए एक साथ खेले। लेकिन जब टी20 इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी को चुनने की बारी बाई तो डिविलियर्स ने कोहली को ही नजरअंदाज कर दिया

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की गिनती दुनिया के टॉप क्रिकेटर में होती है। अपने करियर के दौरान वह सबसे खूंखार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टेस्ट, वनडे या टी20 सभी में वह गेंदबाजों पर हावी ही रहते थे। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं हैं। विराट और डिविलियर्स की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने मैदान पर कई बड़ी साझेदारियां बनाई हैं।

कौन है टी20 का सबसे महान खिलाड़ी?

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी वह 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। आरसीबी के लिए खेल चुके क्रिस गेल भी किसी से कम नहीं है। उनके नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन हैं। उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में 175 रनों की तूफानी पारी भी निकल चुकी है। इसके अलावा कई और दिग्गज खिलाड़ी हैं।

लेकिन जब डिविलियर्स ने पूछा गया कि टी20 का सबसे महान खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम लिया। एक इंटरव्यू में एबीडी ने कहा, ‘मेरे लिए अब तक का सबसे महान टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं। दोनों विभागों में मैच विनर हैं। वह मैदान में एक लाइववायर है और एक शेर दिल खिलाड़ी हैं। वह हमेशा जीतना चाहते हैं। वह टी20 के सबसे महान खिलाड़ी नहीं हैं तो महान खिलाड़ियों में एक जरूरत हैं।’

राशिद खान का रिकॉर्ड

अफगान ऑलराउंडर लगभग हर टी20 लीग में खेलते हैं और आकर्षण का बड़ा केंद्र होते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उनके नाम 77 मैचों में 126 विकेट हैं। हालांकि इसमें 92 विकेट बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएई और जिम्बाब्वे के खिलाफ मिले हैं। बड़ी टीमों में सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उन्होंने 5 से ज्यादा मैच खेले हैं।