शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस रिलीज होते ही एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है.
दलेर मेहंदी बोले पीएम की वजह से झूमे पठान
‘पठान’ के शानदार प्रदर्शन पर दलेग मेंहदी का कहना है इस सफलता का मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बायकॉट ट्रेंड्स को बंद करने की बात कही थी जिसके बाद ही फिल्म को लेकर विरोध और बॉयकॉट ट्रेंड्स धीमे पड़े और फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. दलेर मेंहदी ने कहा, ”जीयो जीयो रे पीएम हिंदोस्तान, जिनकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री और झूम रहे हैं पठान. अगर पीएम साहब नहीं बोलते कि ये जो बायकॉट- वॉयकॉट हो रहा है इसे बंद करें तो मुझे लगता है बहुत मुश्किल था ऐसा होना था.
ऋतिक ने ट्वीट कर ‘पठान’ की तारीफ की
ऋतिक ने ‘पठान’ देखने के बाद गुरुवार रात ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, ” व्हाट ए ट्रिप! इनक्रेडिबल विजन, कुछ कभी ना देखे गए सींस, टाइट स्क्रीनप्ले, अमेजिंग म्यूजिक, सरप्राइज और ट्विस्ट. सिड तुमने इसे फिर से किया है, आदि तुम्हारी हिम्मत ने मुझे चकित कर दिया. शाहरुख, दीपिका, जॉन और पूरी टीम को बधाई.
विक्की कौशल ने की शाहरुख खान की तारीफ
विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिल्वर स्क्रीन पर सुपरस्टार के साथ सिनेमाघरों से एक क्लिक शेयर करते हुए लिखा: “आप हम सभी को फिर से फिल्मों का हिस्सा बनने का सपना दिखाते हैं. धन्यवाद @iamsrk (रेड हार्ट इमोजी).”
दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रहा धांसू कमाई
शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर ने पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि अन्य भाषाओं में 2 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का पूरा फायदा पहुंचा और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है. अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की.
कश्मीर में हाउसफुल दिखे सिनेमाहॉल
INOX के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया, ”आज, देश में पठान उन्माद के साथ, हम 32 साल बाद कश्मीर घाटी में कीमती हाउसफुल साइन को वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं. धन्यवाद शाहरुख खान.”
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस रिलीज होते ही एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म ने देशभर में जहां पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की जिसमें 55 करोड़ हिंदी भाषा व करीब 2 करोड़ अन्य भाषाओं में कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन 106 करोड़ की शानदार कमाई की है.
फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म एक्शन का जबरदस्त तड़का है. साथ ही फिल्म में देशभक्ति की भावना भी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी ‘पठान’ के बारे में है जो एक खूफिया एजेंट है और अपने देश को बाहरी खतरों से बचाने के लिए अपनी जी जान लगा देता है. दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने करीब 2 साल तक जिम में पसीना बहाकर सिक्स पैक एब्स हासिल किए और उनकी मेहनत फिल्म में साफ दिख रही है. फिल्म का निर्माण यशराज बैनर ने किया है वहीं इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म की कहानी में यूं तो कुछ भी नया नहीं है लेकिन इसे जिस तरह से ट्रीट किया गया है वो देखने लायक है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है.
खासतौर पर शाहरुख खान इसके हर फ्रेम में जबरदस्त लगते हैं. फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी एक पुरानी है और इसमें दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्सपोज करने के लिए हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और इसमें दिए गए ट्विट्स आपको हैरान कर देते हैं. इसके बाद आप फिल्म देखकर यही कहेंगे की फिल्म पैसा वसूल है.