आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कार एक्सीडेंट में घायल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋभष पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। पंत को घुटने की सर्जरी नहीं करवानी पड़ेगी। पंत को घुटने की एक और सर्जरी होनी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों की टीम पंत की रिकवरी पर नजर रख रही थी।
लेकिन अब डॉक्टरों ने उनकी रिकवरी को देखते हुए दूसरी सर्जरी को टाल दिया है। पंत बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए हैं। वह विशषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं। रिपोर्ट के मताबिक पंत बिना बैशाखी के सहारे भी चल सकते हैं।
करीब एक महीने पहले बिना बैसाखी के चलते दिखे थे पंत
पंत ने करीब 1 महीने पहले बिना बैसाखी के चलते नजर आए थे। उन्होंने 5 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। जिसमें वे स्टिक फेंककर बिना सहारे के चलते नजर आ रहे थे। बैकग्राउंड में KGF का थीम सॉन्ग भी बज रहा था। वीडियो पोस्ट करते हुए पंत ने लिखा था, ‘हैप्पी, नो मोर क्रचिज-डे।’
वर्ल्ड कप तक पंत को खिलाने की योजना बना रहा बोर्ड
पंत की फास्ट रिकवरी को देखते हुए BCCI उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले WTC फाइनल, एशिया कप और वर्ल्ड कप में खिलाने की योजना बना रहा है। बोर्ड चाहता है कि वे जल्द से जल्द एक्सीडेंट की चोट से रिकवर हो जाएं। बोर्ड ने पंत को दो फिजियो भी दिए हैं, जो उनकी रिकवरी सुनिश्चित कर रहे हैं।
घर जाते वक्त पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत एक हादसे का शिकार हो गए थे। वे कार से दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।
एक्सीडेंट से अब तक तस्वीरों में पंत…