बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिर एक बार सुर्खियों में हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए ऐसे कैप्शन लिखे हैं जिनकी वजह से लोग फिर एक बार उन्हें ऋषभ पंत के साथ लिंक करके देख रहे हैं। पहली तस्वीर के साथ उर्वशी रौतेला ने लिखा- आइना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।
उर्वशी के चेहरे पर साफ दिखी मायूसी
दूसरी तस्वीर के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा- कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए कि किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए। दोनों ही तस्वीरों के कैप्शन में उर्वशी ने लव उर्वशी हैश टैग दिया है। फोटोज में उर्वशी पास ही में गुलाबों का गुलदस्ता रखकर बैठी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है। उनकी पोस्ट पढ़कर लग रहा है कि उन्हें ऋषभ पंत ने धोखा दे दिया है।
‘ऋषभ भइया, भाभी फिनाइल पी लेंगी’
उर्वशी रौतेला को इन तस्वीरों के लिए फिर एक बार ट्रोल किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ऐसा नक्को बोलो जी तुम। अफसोस होरा मेकू। ऋषभ पंत से मैं बात करता हूं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आता हमारे ग्राउंड खेलने। मैं समझा देता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- मिस यूनिवर्स भी क्रश के लिए वेट करती हैं, और हम तो फिर भी आम लोग हैं।