आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। शाहरुख की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो इसे एक कमजोर शुरुआत माना जा सकता है। इससे पहले पठान और जवान दोनों फिल्मों ने बंपर ओपनिंग ली थी। जवान ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं पठान ने 57 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए थे।

शुक्रवार से सोमवार तक डंकी के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है, इसलिए इसके पास लंबा वीकेंड है।

शाहरुख की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो डंकी तीसरी बड़ी ओपनर बनी है। इसने जीरो, रईस और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जहां जीरो ने ओपनिंग डे पर 19.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं जब हैरी मेट सेजल ने पहले दिन इंडिया में 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, डंकी पठान और जवान से काफी पीछे रह गई है।