आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा जुलाई सत्र 2023 हेतु भूगोल विषय में परास्नातक सहित अनेक नए पाठ्यक्रम किये है | जुलाई सत्र 2023 में प्रवेश लेने की प्रक्रिया सम्पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई है | इच्छुक विद्यार्थी सरलता पूर्वक “जब चाहे जहाँ से चाहे” अपने प्रमाण –पत्रों को अपलोड तथा डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है |जुलाई सत्र में 270 के लगभग पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे है, जिनकी विस्तृत जानकारी इग्नू के सामान्य विविरणिका से प्राप्त किया जा सकता है । प्रवेश विविरणिका इग्नू वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता हैs , बिनी टॉम्स वरिष्ठ क्षत्रिय निदेशक भोपाल ने बताया कि परास्नातक स्तर पर भूगोल विषय की बहुत माँग है, चूँकि आज के परिप्रेक्ष्य में भूगोल का ज्ञान अनेक विकास क्षेत्रों जैसे –आपदा प्रबंधन जलवायु परिवर्तन,ग्रामीण विकास, पर्यटन, सूदूर संवेदना एवं जी.आई.एस. जैसे क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | इग्नू द्वारा भूगोल में एम्.एस.सी. की डिग्री प्रारंभ की गई है |जिसमे कोई भी स्नातक विद्यार्थी प्रवेश कर सकता है |यह पाठ्यक्रम प्रतियोगी परीक्षाओ में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगा, क्योकि सामान्य अध्ययन में भूगोल विषय के तथ्यों की प्रतिभागिता रहती है | इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को यू.जी.सी. एवं सी.एस.आई.आर. द्वारा आयोजित की जाने वाली नेट की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने हेतु यह पाठ्यक्रम अत्यंत सहायक होगा | क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया ,कि इग्नू द्वारा दूररथ –शिक्षा के माध्यम से एम्.एस.सी. फिजिक्स, एम्.एस.सी. एप्लाईड स्टेटिस्टिक्, पत्रकारिता के साथ डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एम्.ए. एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा स्तर पर सर्विस मैनेजमेंट एवं स्नातक स्तर पर जर्नलिज्म एवं डिजिटल मीडिया में बी.ए.पाठ्यक्रमो को इसी जुलाई सत्र 2023 से प्रारंभ किया गया है |प्रारंभ में ये पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध रहेंगे एवं कालांतर में अनुवाद भी किया जायेगा,परन्तु विद्यार्थीयों को असाइनमेंट एवं परिक्षाए हिंदी में भी देने की स्वतंत्रता होगी