रिप्ले से बता चला कि गेंद रोहित के बल्ले को छूती हुई गई थी। जानिए क्या हुआ पहले ओवर में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम चूक गई। जानिए क्या हुआ
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। सामने थे कप्तान रोहित शर्मा। स्टार्क की पहली गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई, जिसे रोहित शर्मा नहीं खेल सके।
गेंद रोहित के बल्ले से होती हुई विकेटकीपर के हाथों में समा गई। खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने इनकार कर दिया। इसके बाद विकेटकीपर, कप्तान और गेंदबाज के बीच कुछ सेकंड तक मंथन चला और आखिरकार तय हुआ कि रिव्यू नहीं लिया जाए। यही कंगारू मात खा गए।
बाद में रिप्ले से बता चला कि गेंद रोहित के बल्ले को छूती हुई गई थी। वहां हल्की से आवाज भी आई थी, लेकिन अंपायर के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उसे सुन नहींं सके। इस तरह भारतीय कप्तान को जीवनदान मिला। हालांकि रोहित इसका फायदा नहीं उठा सके और मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इंदौर टेस्ट: रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क पहला ओवर
पहली गेंद: 0 रन, तेज गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई, रोहित खेलने में नाकाम
दूसरी गेंद: 0 रन, यॉर्कर लेंथ की गेंद, रोहित ने ऑन साइड में खेला, सीधे फील्डर के हाथों में
तीसरी गेंद: 0 रन, टप्पा खाने के बाद गेंद बाहर निकली, रोहित ने जाने दिया
इंदौर टेस्ट, जानिए क्यों अहम है यह मुकाबला
– 16 लगातार टेस्ट सीरीज अपने घर में जीतने के मुहाने पर खड़ी है भारतीय टीम
– 32 विकेट लिए हैं अभी तक भारतीय स्पिनरों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज के पिछले दो मैचों में।
– 31 विकेट लिए हैं अश्विन-जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में।
– 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से अक्षर पटेल महज दो विकेट दूर हैं।
– 100 प्रतिशत रहा है भारतीय टीम के जीत का रिकार्ड इंदौर के होलकर स्टेडियम में। यहां हुए दोनों टेस्ट भारत ने जीते हैं।