फाग यात्रा में पांच हजार मातृशक्तियों को आमंत्रण,स्वच्छता में सातवीं बार और यातायात व्यवस्था में भी नंबर वन का संकल्प लेंगे।
आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बाणगंगा क्षेत्र की सबसे बड़ी राधा कृष्ण रासरंग फाग यात्रा रंगपंचमी, 12 मार्च को सुबह 9 बजे कुशवाह नगर स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर तक निकलेगी। फाग यात्रा में 400 फीट ऊंचाई और दूरी तक मार करने वाली दो मिसाईलों से गुलाल एवं अबीर सहित सतरंगी वर्षा की जाएगी। आदिवासियों की टोली और राजस्थान के कलाकार नृत्य करते हुए तथा राधा-कृष्ण के रथ को महिलाएं अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगी। इस यात्रा में 5 हजार से अधिक मातृशक्तियों और इतने ही पुरूषों को आमंत्रण दिया गया है।
यात्रा संयोजक एवं इविप्रा के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने बताया कि श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कुशवाह नगर से प्रारंभ होने वाली इस फाग यात्रा में दो मिसाइलें शामिल रहेंगी, जो 400 फीट ऊंचाई एवं दूरी तक रंग-गुलाल की सतरंगी वर्षा करेंगी। भजन गायक वृंदावन के संत मुकेशानंद महाराज एवं श्रीधर झरकर छोटे पागल बाबा एक खुले रथ पर सवार होकर अपनी भजन की बौछारें करेंगे। यात्रा के लिए बाणगंगा क्षेत्र की 5 हजार मातृशक्तियों को आमंत्रण दिया गया है। इतने ही पुरूष भी शामिल होंगे।
कुशवाह नगर से यह फाग यात्रा बाणगंगा नाका, मेनरोड होते हुए मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पहुंचेगी, जहां ठंडाई वितरण के साथ समापन होगा। यात्रा के अंत में पूरे मार्ग की साफ-सफाई के लिए एक विशेष वाहन भी फाग यात्रा में साथ रहेगा। यात्रा में पानी का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। समापन अवसर पर सभी नागरिक शहर को सातवीं बार स्वच्छता में प्रथम लाने और यातायात व्यवस्था में भी अग्रणी बनाने का संकल्प लेंगे।