आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होगी।
वर्ल्डकप के 2 वेन्यू बदलवाने की पाकिस्तान की मांग खारिज
पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने दो लीग मैच की जगह बदलवाना चाहता था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC और BCCI ने उसकी ये मांग खारिज कर दी है। मांग खारिज करने का आधार यह है कि पाकिस्तान ने यह नहीं बताया था कि वह वेन्यू क्यों बदलवाना चाहता है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया: यह टीम इंडिया की विंडीज में सबसे बड़ी जीत; गिल, ईशान, पंड्या और सैमसन की फिफ्टी
भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी जीत ली। टीम ने कैरेबियंस को 2-1 से हराया। भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 14वीं सीरीज जीती है। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
गिल-किशन की वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी: IND ने 34वीं बार बनाए 350 रन, यह ‘बगैर शतक के भारत का सबसे बड़ा स्कोर’; टॉप रिकॉर्ड्स
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में सबसे बड़ी जीत है, इतना ही नहीं, इसके साथ टीम इंडिया ने विंडीज से लगातार 14वीं सीरीज भी जीत ली है।