आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा। लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले फाइनल को जीतने वाली टीम ICC के सभी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2020 से शुरू हुई। पहला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में खेला गया। खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था। 2021 से शुरू हुई दूसरी चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेबल की टॉप दो टीमें बनी हैं। इसलिए दूसरा फाइनल इनके बीच खेला जा रहा है।

जानते हैं ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की वीकनेस और स्ट्रेंथ, पहले दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन…

बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया

  1. 4 कंगारू बल्लेबाजों ने 1000+ रन बनाए, भारत में ऐसा कोई नहीं

बैटिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से मजबूत नजर आ रही है। सीजन कंगारू टीम के 4 बैटर्स ने 1000 से ज्यादा रन बनाए, जबकि भारतीय खेमे का कोई भी बल्लेबाज 1000 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका।

  1. टॉप स्कोरर्स में 2 ऑस्ट्रेलियाई, इंडिया का कोई नहीं

सीजन के टॉप-5 रन स्कोरर में भी 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम हैं। इसमें उस्मान ख्वाजा (1608 रन) और मार्नस लाबुशेन (1509 रन) शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा हर पांचवीं पारी में सेंचुरी और चौथी पारी में हाफ सेंचुरी जमा रहे हैं।

  1. पुजारा टॉप स्कोरर, हर 5वीं पारी में फिफ्टी जमाते हैं

भारत की ओर से टॉप स्कोरर चेतेश्वर पुजारा हैं, लेकिन इस चैंपियन के टॉप बैटर्स की लिस्ट में वो 19वें नंबर पर हैं। पुजारा ने 30 पारियों में एक सेंचुरी जमाई है। वे हर 5वीं पारी में फिफ्टी बना देते हैं।

  1. भारत के खिलाफ टॉप-5 स्कोरर्स में 2 ऑस्ट्रेलियाई

WTC के इस सीजन में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के जो रूट (737 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप-5 की इस सूची में उस्मान ख्वाजा (333 रन) तीसरे और मार्नस लाबुशेन (244 रन) पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ हर दूसरे मैच में फिफ्टी भी लगाई है। कंगारुओं के खिलाफ टॉप-5 बैटर्स की सूची में चार पाकिस्तानी बैटर्स के नाम हैं। अब्दुल्ला शफीक टॉप पर हैं। उन्होंने 397 रन बनाए हैं।