आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ताली को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस सीरीज में ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं। इस बीच सुष्मिता ने हाल ही में अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने 8 साल तक इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह भी बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक सिंगल मदर हैं, ऐसे में उनकी पहली जिम्मेदारी उनके बच्चे थे। इसलिए उन्हें महसूस हुआ कि वह सेट पर अपना समय बर्बाद कर रही हैं।
महसूस हुआ कि मैं काम नहीं कर रही हूं- सुष्मिता
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान जब सुष्मिता से उनके ब्रेक को लेकर सवाल किया तो इसपर उन्होंने कहा- ‘एक महिला के तौर पर मुझे गिल्ट होता था कि मैं अपने बच्चों को वक्त नहीं दे पाती थी अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पाती थी। मैं सेट पर रहती थी और किसी XYZ के आने का लगातार इंतजार कर रही थी। उस दौरान मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं काम नहीं कर रही हूं। मेरे पास 9-6 की शिफ्ट होती थी, जो किसी और की देर के कारण रात तक खिंच जाया करती थी। ऐसे में न तो मैं एक प्रोफेशनल थी और न ही एक मां।
सुष्मिता ने बच्चों की वजह से लिया ब्रेक का फैसला
सुष्मिता ने आगे कहा- ‘ मुझे महसूस हुआ कि मैं महज अपना समय बर्बाद कर रही हूं। मैं उस वक्त ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने ब्रेक का फैसला लिया। यह उस समय की बात है, जब अलीसा बहुत छोटी थी। नो प्रॉब्लम मेरी आखिरी फिल्म थी। उस समय मैं वास्तव में कुछ भी एंजॉय नहीं कर पा रही था। न ही फैमिली और न ही काम, ऐसा लगा मैं कुछ सीख ही नहीं पा रही हूं। मैं काम पर जाते समय निगेटिव महसूस करती थी। हालांकि, सुष्मिता मानती हैं कि कमबैक के बाद उन्हें ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपनी दूसरी पारी में वह सेट पर आने को लेकर एक्साइटेड रहती हैं। उनके अंदर बच्चे के जैसा उत्साह है।