आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के विस्फोटक बैटर पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने नॉटिंघमशायर क्लब से डील साइन की है। इसी टीम से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी जुड़े हैं। 23 साल के पृथ्वी जुलाई में दलीप ट्रॉफी खेलने के बाद इंग्लैंड जाएंगे। यहां वह काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वन-डे कप खेलेंगे।

अगस्त में शुरू होगा वन-डे कप

जुलाई 2021 में भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ नॉटिंघमशायर के लिए खेलेंगे। 1 अगस्त इंग्लैंड का घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट रॉयल लंदन वन-डे कप शुरू होगा। पृथ्वी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। उनकी टीम का पहला मैच 3 अगस्त को एसेक्स में होगा।

पृथ्वी भारत में मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक लिस्ट-ए के 53 मैचों में 52.54 की औसत से 2627 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने 8 शतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 123.27 का रहा।

वन-डे के बाद काउंटी के मैच होंगे

इंग्लैंड का घरेलू सीजन जारी है। इस वक्त वहां ‘टी-20 ब्लास्ट’ टूर्नामेंट हो रहा है। टी-20 टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चलेगा, फिर अगस्त से वनडे कप शुरू होगा। इस दौरान मई से सितंबर तक काउंटी चैंपियनशिप के फर्स्ट क्लास मैच भी जारी रहते हैं।

शॉ काउंटी चैंपियनशिप भी खेलेंगे

पृथ्वी नॉटिंघम के लिए वनडे कप खेलने के साथ काउंटी चैंपियनशिप का भी हिस्सा होंगे। नॉटिंघम काउंटी में डिविजन-1 की टीम है, उनके 7 मैच हो चुके हैं और 7 ही लीग मैच बाकी हैं। भारत का घरेलू सीजन शुरू होने से पहले शॉ नॉटिंघम के लिए 4 काउंटी मैच भी खेल सकेंगे।

भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके शॉ ने इंडिया-ए, मुंबई और वेस्ट जोन से भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उन्होंने 42 मैचों में 51.09 की औसत से 3679 रन बनाए हैं। इनमें 12 शतक भी शामिल हैं, पिछले सीजन तो उन्होंने मुंबई से खेलते हुए 379 रन की पारी भी खेली थी।

दलीप ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड जाएंगे

पृथ्वी फिलहाल भारत में हैं और वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे। वेस्ट जोन पिछली चैंपियन है और इस बार टीम 5 जुलाई को पहला सेमीफाइनल खेलेगी। वेस्ट जोन की स्ट्रॉन्ग टीम का मुकाबला सेंट्रल जोन से होगा। शॉ के साथ टीम में चेतेश्वर पुजारा, अर्पित वसावडा और सरफराज खान जैसे प्लेयर्स भी हैं। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। शॉ 16 जुलाई को फाइनल के बाद ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।