आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में ऐशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला गया। मुकाबले में इंग्लैंड ने टेस्ट 49 रन से जीत कर सीरीज 2-2 से बराबर की। चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ऐशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि टीम ने पिछली ऐशेज सीरीज जीती थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का टारगेट दिया था। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन आखिरी में 334 रन बना कर टीम ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स और स्पिनर मोईन अली ने मिल कर 7 विकेट झटके और पूरा गेम पलट दिया।
2015 से ऐशेज ऑस्ट्रेलिया के ही पास
2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी ऐशेज सीरीज नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 ऐशेज जीत के बाद से अपना दबदबा बनाया और इंग्लैंड में 2019 में केवल एक बार सीरीज ड्रॉ की। 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने पांचवें दिन का खेल आगे बढ़ाया। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 140 रन की पार्टनरशिप हुई। वार्नर 60 रन बना कर पवेलियन लौटे। वार्नर के विकेट के दो ओवर बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 72 रन बना कर क्रिस वोक्स की बॉल पर LBW हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 95 रन की मजबूत पार्टनरशिप हुई। ऐसा लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत लेगा।
ट्रेविस हेड 43 रन बना कर आउट हुए। उनके आउट होते ही टीम के विकेट गिरते ही चले गए। हेड के विकेट के बाद अगले ही ओवर में स्मिथ भी 54 रन बना कर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श 6 रन और मिचेल स्टार्स 0 रन बना कर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस भी 9 रन ही बना सके।
एक छोर पर विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी डंटे रहे। टॉड मर्फी और एलेक्स कैरी के बीच 35 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टॉड मर्फी को आउट किया और फिर एलेक्स कैरी के रूप में आखिरी विकेट ले कर इंग्लैंड को मैच जिता दिया।
वोक्स ने दिलाई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 140 रन की अटूट पार्टनरशिप हो चुकी थी। इसके बाद मार्क वुड ने नई बॉल से वार्नर और ख्वाजा के विकेट ले कर इंग्लैंड को वापसी दिलाई। इसके बाद उन्होंने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी चलता किया।
दूसरे छोर से मोईन अली ने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और पेट कमिंस की विकेट ली। मार्क वुड ने मार्नस लबुशेन को आउट किया। अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी दो विकेट लिए।
चौथे दिन का खेल…
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की। टीम ने स्टंप्स तक बिना नुकसान के 135 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वार्नर 58 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 395 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का टारगेट दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। ब्रॉड जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरे, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के साथ दिन के खेल की शुरुआत की।