आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 100 रन से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में भी 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड ने अपने घर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वीं वनडे सीरीज जीती है। दूसरी तरफ कीवी टीम ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 2 वनडे सीरीज (2008 और 2013 में) जीती है।

लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान की 127 रन की पारी की बदौलत से 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन की पारी खेली। जवाब में कीवी टीम 38.2 ओवर में 211 रन बनाकर सिमट गई।

मलान ने संभाली इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 28 पर ही गिर गया। ओपनर जॉनी बेयरोस्टो केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे ओपनर डेविड मलान ने जो रूट के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 107 रन तक ले गए। दोनों के बीच 79 रन की पार्टनरशिप हुई।

रूट 40 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। मलान ने रूट के अलावा हैरी ब्रूक के साथ 32, जोस बटलर के साथ 56 और लियाम लिविंगस्टोन के साथ भी 48 रन की पार्टनरशिप किया।

मलान ने करियर का 5वां शतक लगाया

मलान ने करियर का 5वां शतक जमाया। उन्होंने114 गेंदों पर 127 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जमाए।

मलान के 1000 रन पूरा

मलान इंग्लैंड की ओर से सबसे कम पारियों में 1,000 वनडे रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 21 पारियों में ही उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस मामले में केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट (21-21) की बराबरी की। मलान ने इस साल अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 73.87 की औसत के साथ 591 रन बनाए हैं। मलान के अलावा जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 36 और लिविंगस्टोन ने 28 रन का योगदान टीम के स्कोर में दिया।

रचिन रवींद्रा न्यूजीलैंड के रहे सफल गेंदबाज

न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्रा न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अलावा मैट हेनरी और डेरियल मिचेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि काइल जैमसन को 1 विकेट मिला।