इंदौर टेस्ट मैच में टर्न लेती पिच पर गलत शॉट चयन भी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ा।
समीर देशपांडे, इंदौर
नागपुर और दिल्ली में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जिन टर्निंग पिचों पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आ रहे थे, वैसा ही कुछ होलकर स्टेडियम में भारत के साथ हुआ। टर्निंग पिच पर खेलने का दांव टीम इंडिया पर उलटा पड़ा और भारतीय बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई स्पिनरों के जाल में उलझ गए। पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया। मैथ्यू कुहेनमैन की अगुआई में आस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारत की पहली पारी 109 रन पर समेट दी। इस विकेट पर पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे और दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने चार विकेट पर 156 रन बनाकर 46 रन की बढ़त ले ली है।
उलटा पड़ा पहले बल्लेबाजी का निर्णय
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टर्न लेती पिच पर गलत शाट चयन भी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ा। मिशेल स्टार्क ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच कराया। लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें नाटआउट दिया। जबकि रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई थी। चौथी गेंद पर एक बार स्टार्क की गेंद स्विग लेती हुई रोहित के पैड से टकराई। एक बार फिर अंपायर ने नाटआउट दिया। रिप्ले में गेंद स्टंप्स बिखेरती नजर आई।