आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आशिकी 3 की अनाउंसमेंट के बाद से ही मेकर्स फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस तलाश कर रहे हैं। इस कड़ी में कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस(कन्नड़) आकांशा शर्मा को कास्ट किया जा सकता है।
साउथ एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा हो सकती हैं कार्तिक की हिरोइन
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक आशिकी 3 के मेकर्स ने कार्तिक आर्यन के अपोजिट आकांक्षा शर्मा को कास्ट करने का मन बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आकांक्षा इन दिनों मेकर्स से इस सिलसिले में कई बार मुलाकात कर चुकी हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो एक्ट्रेस आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन की हिरोइन होंगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
नए चेहरे को कास्ट करना चाहते हैं मेकर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म में इसलिए कास्ट करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें एक नए चेहरे की तलाश है। दरअसल, आशिकी फ्रेंचाइजी में हमेशा नए चेहरों को साथ कास्ट किया गया है। चाहे फिर वो राहुल रॉय और अनु अग्रवाल हों या फिर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि कार्तिक के साथ आकांक्षा की केमिस्ट्री अच्छी रहेगी।
अनाउंसमेंट के बाद से चल रही हैं लीडिंग लेडी की तलाश
अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर बज बना हुआ है। श्रद्धा कपूर, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट, सारा अली खान, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस का नाम लीडिंग रोल के लिए सामने आ चुका है। हालांकि, अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हो सका है।
टाइगर श्रॉफ के साथ डांस वीडियो कर चुकी हैं आकांक्षा
आकांक्षा शर्मा की बात करें तो वह मॉडल और कन्नड़ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2020 में आई कन्नड़ फिल्म त्रिविक्रम से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूजिक वीडियो ‘डिस्को 82’ में काम किया है। इसके अलावा आकांक्षा महेश बाबू, वरुण धवन और कर्थी जैसे एक्टर्स के साथ ऐड शूट भी कर चुकी हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूजिक वीडियो करने बाद खबरें आईं थी की आकांक्षा उन्हें डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा।