जहाँ भी कलाकार होते हैं वहाँ का माहौल कलात्मक होजाता है। ऐसे ही आर्ट टीचर्स के कलात्मक माहौल का लाभ विद्यार्थियों को मिलता है। ये बात संत रविदास मध्यप्रदेश हाथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने कही आर्ट टीचर्स और कलाकारों के कैलेंडर ‘टर्निंग पॉइंट 6’ का विमोचन कार्यक्रम में कही। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह कैलेण्डर बच्चों और शिक्षकों में कलाओं के प्रति रुचि विकसित करने में मददगार होगा।
चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़रवेटरी मध्यप्रदेश, आर्ट-डिज़ाइन टीचर्स फ़ोरम और अंकुर कला केंद्र द्वारा टर्निंग पॉइंट कैलेण्डर के प्रकाशन का छठवाँ वर्ष है। यह प्रकाशन कला के ज़रिये बाल अधिकारों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है।
कैलेण्डर में आर्ट टीचर्स के अलावा प्रतिष्ठित कलाकारों की 12 कलाकृतियाँ शामिल हैं। भोपाल के कलाकारों में आर्ट टीचर्स सुषमा श्रीवास्तव और डायना तोमर की पेंटिंग्स के अलावा वरिष्ठ कलाकार यूसुफ़ की पेंटिंग, शिल्पकार जया विवेक का शिल्प, प्रीति बावा का सिरेमिक म्यूरल और ट्राइबल आर्टिस्ट पद्मश्री दुर्गाबाई के चित्र शामिल हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में आर्ट टीचर्स, कलाकार, चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़र्वेटरी के सदस्य और स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कला प्रोत्साहक सुनिल शुक्ल ने किया। कैलेण्डर पाने के लिए 9039421698 पर सम्पर्क करें।