आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फेंसिंग खिलाड़ी शंकर पांडे सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हो चुके हैं। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप 30 जुलाई के मध्य इटली के मिलान शहर में आयोजित होगी। भारत के लिए खेलते हुए इस चैंपियनशिप में शंकर पांडे ईपी इंडिविजुअल और ईपी टीम इवेंट में प्रतिभागिता करेंगे। इससे पूर्व पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में आयोजित कैंप में शंकर ने जमकर प्रेक्टिस की।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ चतुर्वेदी, चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव विजय सिंह, रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, फेंसिंग के सीनियर कोच भूपेंद्र सिंह, आरएनटीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल और विजय प्रताप सिंह ने शंकर पांडे को वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।