आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सुपर-6 स्टेज की सभी टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप-बी में रविवार को श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया। इस हार के साथ आयरलैंड ग्रुप-बी से एलिमिनेट हो कर सुपर-6 में क्वालिफाई नहीं कर सकी और श्रीलंका 6 पॉइंट के साथ क्वालिफाई कर गई।
रविवार के एक अन्य मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ स्कॉटलैंड भी ग्रुप-बी से सुपर-6 में पहुंच गई। वहीं ओमान हार के बाद भी क्वालिफाई कर गई, क्योंकि टीम ने ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले जीते, जबकि आयरलैंड और UAE ने सभी मुकाबले हारे, इसलिए उन्हें सुपर-6 में जगह नहीं मिली।
श्रीलंका को लगे शुरुआती झटके
रविवार को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने 48 रन की पार्टनरशिप की। निसांका 20 रन बनाकर आउट हो गए, उनके साथ कुसल मेंडिस भी अगली ही बॉल पर आउट हो गए।
करुणारत्ने का शतक, समरविक्रमा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की
शुरुआती झटकों के बाद ओपनर करुणारत्ने ने नंबर-4 पर उतरे सदीरा समरविक्रमा के साथ श्रीलंका की पारी संभाली। दोनों ने 168 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। समरविक्रमा 82 रन बनाकर आउट हुए, वहीं करुणारत्ने ने 103 रन बनाए। दोनों के बाद चरिथ असलंका ने 38 और धनंजय डी सिल्वा ने 42 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।
श्रीलंका ने एक छोर पर लगातार विकेट भी गंवाए और टीम 49.5 ओवर में 325 रन पर ऑलआउट भी हो गई। आयरलैंड से मार्क अडायर ने 4 और बैरी मैकार्थी ने 3 विकेट लिए। गारेथ डिलेनी को 2 विकेट मिले, वहीं एक बैटर रनआउट हुआ।
आयरलैंड ने गंवाए लगातार विकेट
326 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 21 रन पर ही ओपनर पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा दिया। 39 रन के स्कोर पर एंडी मैक्ब्राइन भी आउट हो गए। 58 रन के स्कोर तक टीम ने कप्तान एंडी बालबर्नी और लॉर्कन टकर के विकेट भी गंवा दिए।
हसरंगा ने फिर लिए 5 विकेट
4 विकेट गिरने के बाद हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर ने आयरलैंड की पारी संभाली। लेकिन टूर्नामेंट के टॉप-विकेट टेकर वनिंदु हसरंगा ने विकेट लेने जारी रखे। उन्होंने पहले टेक्टर को LBW किया, फिर बाकी बैटर्स को भी पवेलियन भेज दिया। टेक्टर के विकेट के बाद कैम्फर पर भी दबाव आया और वह महीश तीक्षणा का शिकार हो गए।