विधानसभा चुनावों को लेकर आप प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में पूरी तरह सक्रिय हो गई है. आप ने कहा कि पार्टी जल्द ही मध्य प्रदेश में अपने नए संगठन की घोषणा करेगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज आठ से नौ महीनों का समय शेष बचा है. आगामी विधानसभा चुनाव अब तक केवल बीजेपी और कांग्रेस के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब इन चुनावों को लेकर तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. रविवार को आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने मध्य प्रदेश का आप संगठन तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक की तरफ से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है. पार्टी जल्द ही मध्य प्रदेश में अपने नए संगठन की घोषणा करेगी.

आप ने दिए विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत

गौरतलब है कि है कि आम आदमी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. अब तक मध्य प्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय दिखाई दे रही थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर अपनी ओर से भी संकेत दे दिए हैं.

पाठक ही संभालेंगे प्रदेश की कमान

चर्चा है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व महासचिव संदीप पाठक ही मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप की कमान संभालेंगे. बताया जा रहा है कि चार फरवरी को संदीप पाठक मध्य प्रदेश आ रहे हैं. चार फरवरी को ही मध्य प्रदेश की आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस कार्यकारिणी में मेहनती और मिलनसार लोगों को ही मौका दिया जाएगा. इसमें इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि प्रदेश में आप पार्टी की ओर से कौन सक्रिय हैं कौन नहीं.

कौन है आप नेता संदीप पाठक

आईआईटी दिल्ली के पूर्व सहायक प्रोफेसर संदीप पाठक उच्च शिक्षित हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज से शिक्षा प्राप्त की है. छत्तीसगढ़ के बटाहा गांव में पैदा हुए संदीप दीक्षित ने देश में अपनी उच्च शिक्षा राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे से की बाद में ऑक्सफोर्ड और एमआईटी से शोध में डिग्रियां हासिल कीं. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले संदीप पाठक को पार्टी बड़ा इनाम दिया था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महासचिव नियुक्त किया था. वे पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, उन्हें पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किया गया है.

संदीप पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए गए थे. उनके नेतृत्व में पार्टी ने पहली बार में ही गुजरात में शानदार सफलता हासिल की और लगभग 13 फीसदी वोट हासिल करते हुए पांच सीटों पर जीत भी दर्ज की. इसके पहले संदीप पाठक पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रभारी का दायित्व भी संभाल चुके हैं.

उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ते हुए पार्टी ने पंजाब में एतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें राज्यसभा में भेजकर उनका पार्टी में कद बढ़ाया गया था. संदीप पाठक की यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की रणनीति पर चल रही है.