आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शुक्रवार रात फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने अपनी बर्थडे पार्टी होस्ट की, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, नव्या नंदा, अगस्त्या नंदा और श्वेता बच्चन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने भी पार्टी में शिरकत की। जहां एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वीडियो में रणवीर मस्टर्ड यलो पैंट और व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। कैमरे की ओर हाथ हिलाते हुए वह स्टाइलिश लग रहे थे।

आमिर खान

रितेश की पार्टी में आमिर खान ने भी शिरकत की। इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आए। एक्टर ने पिंक शर्ट, ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहना हुआ था। इस दौरान आमिर मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देते नजर आए।

कियारा- सिद्धार्थ

पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा को भी स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने हाथ पकड़कर साथ में पैपराजी को पोज दिए। लुक की बात करे तो कियारा व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में दिखीं जबकि सिद्धार्थ ब्लू प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लुक में नजर आए।

बच्चों के साथ पहुंचीं श्वेता बच्चन

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अपने बच्चों नव्या और अगस्त्या के साथ पहुंचीं। इस दौरान तीनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। बता दें, अगस्त्या जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर रहे हैं।

अमृता अरोड़ा- करिश्मा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पार्टी में ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में दिखाई दीं। पार्टी में मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी अपने पति शकील के साथ पहुंचीं। इस दौरान तीनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए।

करण जौहर -संजय कपूर

पार्टी में फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​भी पहुंचे। वहीं संजय कपूर अपनी वाइफ महीप कपूर के साथ दिखाई दिए। इन चारों ने पार्टी वेन्यू के बाहर एक साथ पोज दिए।