आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष के मेकर्स विवादों में घिर गए हैं। देश भर में फिल्म का विरोध हो रहा है और इसे बैन करने की मांग उठ रही है। इस बीच सोमवार को रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सीता के गेटअप में तैयार होकर एक वीडियो शेयर किया है।
चर्चित वीडियो में एक्ट्रेस अपनी ने 36 साल पुरानी साड़ी पहनी है, जो उन्होंने रामायण की शूटिंग के दौरान पहनी थी। विवाद के बीच सोशल मीडिया पर दीपिका का यह वीडियो चर्चा में है। लोग दीपिका की इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं, उनका कहना है कि दीपिका की यह रील पूरी आदिपुरुष से कई गुना ज्यादा बेहतर है।
‘यह पोस्ट जनता की डिमांड पर है’- दीपिका
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ‘यह पोस्ट जनता की डिमांड पर है। मैं उस किरदार के लिए मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैं सीता जी के रूप में इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती हूं।’
दीपिका का यह वीडियो देखकर फैंस बेहद भावुक हो गए हैं। उनका कहना है कि कोई भी दीपिका के जैसे माता सीता का किरदार नहीं निभा सकता और न ही रामानंद सागर की रामायण जैसी रामायण को दोबारा नहीं बनाया जा सकता है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मैम आपकी यह एक रील, पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ेगी। दूसरे फैन ने कहा- ‘किसी से भी 600 करोड़ गुना बेहतर।’तीसरे फैन ने लिखा- इन आदिपुरुष वालों ने तो माता सीता और प्रभु श्री राम भगवान का अपमान कर दिया। हमारे लिए आप ही सीता मां हो।’ चौथे फैन ने लिखा- आप सीता मां के रूप में दुनिया में सबसे खूबसूरत मां दिखती हो, आप जो भी वीडियो बनाओ मां सीता के रूप में बनाओ।
‘रामायण पर फिल्में सीरियल बनाने बेहतर से है इसे स्कूलों में पढ़ाओ’
दीपिका चिखलिया ने कहा- सीता जी की बहुत इमोशनल जर्नी है। जब भी कोई सीता जी बोलता है, तो मैं किसी और को देख ही नहीं पाती हूं। कभी-कभी मैं खुद अपने आप को ही दिखती हूं। रामायण पर फिल्में और सीरियल बनाने की जगह आपको इसे स्कूलों में बतौर विषय पढ़ाना चाहिए।
कंटेंट की कमी है क्या, तो आप इस पर फिल्म क्यों बना रहे?
दीपिका ने आगे कहा- जो रामायण रामानंद सागर ने बनाई है, उसमें उन्होंने कोई छेड़छाड़ नहीं की है। ऐसा नहीं है कि उसके बाद रामायण नहीं बनी। उसके 10 साल बाद एक और रामायण बनी थी, लेकिन वो उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाई। फिल्म मेकर्स पर निशाना साधते हुए दीपिका बोलीं- आपके पास कंटेंट की कमी है क्या, तो आप इस पर फिल्म क्यों बना रहे?
‘कोई बच्चा यह देखे, तो उसे यही असल रामायण लगेगी’-
आदिपुरुष पर दीपिका का गुस्सा फूटा है, उन्होंने कहा- ‘आप यह गलत कर रहे हैं रामायण धरोहर है, जिसे आप नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर कोई 8-10 साल का बच्चा यह देख ले, तो उसको तो यही लगेगा कि यही रामायण है। तो ऐसी चीजें बनाओं ही मत। सब कुछ अलग करना चाहते हैं, इस चक्कर में कुछ और ही बनकर तैयार हो जाता है, दिखाना है तो चौपाइयां दिखाइए रामायण नहीं।’