आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  क्रिकेट का सबसे लंबा और चैलेंजिंग फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट आज पूरे 146 साल का हो गया। 15 मार्च 1877 के दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर भिड़ीं। तब से ही इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भी हो गई। भारत ने 1932 में पहली बार टेस्ट मैच खेला और पहली जीत दर्ज करने में 20 साल लगा दिए।

1877 से लेकर 15 मार्च 2023 तक दुनिया भर में 12 देश टेस्ट क्रिकेट खेलने लगे, जिन्होंने अब तक कुल 2499 मैच खेल लिए हैं। 1971 में वनडे और 2004 में टी-20 क्रिकेट का फॉर्मेट भी आ गया। जिसने टेस्ट को और भी इंटरेस्टिंग बना दिया है। टेस्ट क्रिकेट की 146वीं एनिवर्सरी पर आगे स्टोरी में हम इस फॉर्मेट के टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर जानेंगे। साथ ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड और फैक्ट्स भी जानेंगे जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है…

इंग्लैंड ने खेले सबसे ज्यादा मैच

टेस्ट में अब तक 2,499 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 1,711 के नतीजे निकले। 2 मैच टाई रहे और 786 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 1,060 मैच खेले, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 405 जीते हैं। इंग्लैंड ने ही सबसे ज्यादा 318 मुकाबले हारे भी हैं। वहीं,ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा मैच (2) टाई किए है। पहला मैच साल 1960 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में और दूसरा 1986 में भारत के खिलाफ चेन्नई में।

भारत ने 55 साल बाद शुरू किया टेस्ट क्रिकेट

टीम इंडिया ने 24 जून 1932 को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेला, जिसमें हमें हार मिली। 1952 में टीम इंडिया को इस फॉर्मेट में पहली जीत नसीब हुई। टीम ने इंग्लैंड को ही पारी और 8 रन से हराया था।

भारत ने इस फॉर्मेट में अब तक 569 मैच खेले हैं। 172 में जीत और 175 में टीम को हार मिली। एक मैच टाई और 221 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 32 बार हराया है। वहीं इंग्लैंड ने हमें सबसे ज्यादा 50 टेस्ट हराए हैं। टेस्ट में भारत का टॉप स्कोर 759 रन है, जो टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है। वहीं टीम इंडिया का सबसे छोटा स्कोर 36 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना है।