महिला IPL के लिए आज टीमों की बोली लगाई जाएगी. कुल 5 टीम खरीदने के लिए 17 कंपनियां रेस में शामिल हैं.

महिला IPL (Women’s IPL) के लिए आज (25 जनवरी) टीमों की नीलामी होगी. कुल 5 टीमों को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ मचेगी. इन 17 में 7 पुरुष IPL की फ्रेंचाइजी भी शामिल हैं. आज दोपहर मुंबई में यह नीलामी रखी गई है. बंद दरवाज़े के अंदर यह नीलामी होगी. टूर्नामेंट के शेड्यूल और टीमों को मिलने वाले ऑक्शन पर्स के बारे में भी कुछ बड़ा जानकारियां सामने आई हैं. नीलामी में कौन-कौन शामिल?

पुरुष IPL की टीमों में से मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को समाप्त हुई डेडलाइन से पहले टेक्निकल बिड जमा की. इन सात IPL टीमों के अलावा अडानी ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, हल्दीराम ग्रुप, टोरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स, अमृतलीला इंटरप्राइजेस, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भी IPL टीमों की नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.

टेंडर डॉक्यूमेंट में शामिल किए गए ये 10 शहर

IPL की पांच टीमों के लिए BCCI ने अपने टेंडर डॉक्यूमेंट में कुल 10 शहरों को शामिल किया है. इनके लिए कोई बेस प्राइस निर्धारित नहीं की गई है. इन 10 में से किन्हीं 5 शहरों को महिला IPL की टीमों का नाम मिलेगा. पूरे 10 साल के लिए यह नीलामी वैध होगी.

  1. अहमदाबाद: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 1,12,560)
  2. कोलकाता: ईडन गार्डंस (दर्शक क्षमता: 65,000)
  3. चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 50,000)
  4. बेंगलुरु: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 42,000)
  5. दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 55,000)
  6. धर्मशाला: एचपीसीए स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 20,900)
  7. इंदौर: होलकर स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 26,900)
  8. लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 48,800)
  9. गुवाहाटी: बारसपारा स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 38,650)
  10. मुंबई: वानखेड़े/डीवाई पाटिल/ब्रेबोर्न स्टेडियम

हर टीम को ऑक्शन पर्स में मिलेंगे 12 करोड़

टीमों की नीलामी होने के बाद हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12-12 करोड़ होंगे. पहले सीजन के लिए BCCI ने अब तक कोई ऑक्शन डेट का तो एलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में ही खिलाड़ियों की भी नीलामी हो सकती है. हर टीम में 15 से 18 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इनमें 7 खिलाड़ी विदेश हो सकते हैं. प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है. बता दें कि महिला IPL का पहला सीजन 5 से 23 मार्च के बीच खेले जाने की उम्मीद है.