आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मदद के लिए जानी जाती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस तरह यह मुकाबला फाइनल की तरह है। जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी।
मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान चेन्नई में वर्षा होने की 40 प्रतिशत संभावना है। अब देखना होगा कि पूरा मैच हो पाता है या नहीं। आर्द्रता 77 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है और हवा भी चल सकती है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मदद के लिए जानी जाती है। वहीं बाद की पारी में पिच तेज हो सकती है। पिछले एकदिवसीय मैच में भी ऐसा ही हुआ था जो इस स्थान पर खेला गया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत से मिले 288 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मार्नस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा