आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। आकाश इस समय IPL के 16 वें सीजन में जियो सिनेमा की कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह कुछ दिनों के लिए कमेंट्री पैनल से अलग रहेंगे।

चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- कोरोना ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया। वायरस ने फिर संक्रमित किया। हल्के लक्षण हैं। फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में हैं। कुछ दिन कमेंट्री से दूर रहूंगा।