आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा भारत सरकार की पहल “मिशन लाइफ” के अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर“यूथ कान्क्लैव” का शुभआरंभ हुआ। इस कान्क्लैव में लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। पूर्व मे आयोजित प्रथम चरण को पार करने के बाद चयनित प्रतिभागी निर्णायक चरण के लिए भारतीय वन प्रबंध संस्थान मे उपस्थित हुए।
इस दो दिवसीय कान्क्लैव के शुभआरंभ के अवसर पर माननीय अतिथि के रूप मे जॉन किंग्सले, आई.ए.एस, सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा जल संसाधन एवं निदेशक (पुनर्वास), एनवीडीए; सुभाष चंद्रा, आई.एफ.एस, सीईओ, कैम्पा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा विजय कुमार, वाइस चांसलर, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एन.एल.आई.यू) उपस्थित रहे। भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक के. रविचंद्रन द्वारा इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रवेश करने पर बधाइयाँ प्रेषित की।
प्रथम दिनदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मिशन लाइफ के विभिन्न विषयों पर छात्रों को संबोधित किया गया। जिसमे स्वस्थ जीवन शैली, पानी की बचत ऊर्जा की बर्बादी को कम करना आदि विषय शामिल रहे।
जल संरक्षण पर चर्चा के दौरान विशेषज्ञ नितिन बस्सी ने कहा, “जलवायु परिवर्तन से सूखा या अतिरेक वर्षा जैसे दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए वैश्विक स्तर पर कई प्रयास किए या रहे है। इसी के अंतर्गत मिलेटस को अपनाना चाहिए तथा ऐसी फसलों को लगाया जाए जो कम पानी मे भी पर्याप्त मात्रा मे उत्पादित की जा सके”।