आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल द्वारा बुधवार को सशस्त्र सीमा बल, भोपाल के मध्य-कमांडेंट अधिकारियों के लिए “प्रबंधन विज्ञान” विषय पर आयोजित पाँच दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन भारतीय वन प्रबंध संस्थान के संकाय श्री अमिताभ पांडे द्वारा किया गया।

इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों को सीमा पर होने वाली घटनाओ, जनता से संवाद तथा पर्यावरण संरक्षण के सुचारु प्रबंधन के लिए विभिन्न विषयों जैसे; विकेंद्रीकृत नेत्रत्व, कूटनीतिक प्रबंधन एवं नेत्रत्व, संचार कौशल, विवाद प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, तनाव प्रबंधन एवं प्रेरणा सिद्धांत आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों ने संस्थान प्रक्षेत्र का भ्रमण कर आई.आई.एफ.एम. द्वारा शिक्षा, प्रशिक्षण एवं शोध के क्षेत्रों मे किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की।

समापन समारोह के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के अजीत सिंह राठोर, कमांडेंट (ट्रैनिंग), मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सफल समापन पर कार्यक्रम निदेशक अमिताभ पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं प्रतिभागि अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।