आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान मे सोमवार को देश के उच्च पदस्थ आई. एफ.एस. अधिकारियों के लिए “मिड-करियर प्रशिक्षण” पर छः दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर आर. के. गुप्ता, आई.एफ.एस, पी.सी. सी.एफ. एवं एच.एफ.एफ., म.प्र मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए। वहीं सम्मानीय अतिथि के रूप मे भारत लाल, आई.एफ.एस, महानिदेशक, एन.सी.जी एवं सुशील कुमार अवस्थी, आई.एफ.एस, अपर निदेशक, आई.जी.एन.एफ.ए ने अपनी गरिमामाई उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन आई.आई.एफ.एम. के वरिष्ठ संकाय श्री अमिताभ पांडे द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर, भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल के निदेशक रविचंद्रन ने कहा, “कार्यक्रम को सहयोगी आवश्यकताओं को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि हर कोई सक्रिय रूप से योगदान दे सके, विचारों को साझा कर सके और पाठ्यक्रम के प्रत्येक पहलू को क्षेत्र और कक्षा-आधारित शिक्षा पद्धति के माध्यम से समझ सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन भारत लाल द्वारा मानवीय मूल्य एवं सुशासन विषय पर व्याख्यान दिया गया। वहीं विश्व विद्यालय की रेखा सिंघल ने परिवर्तन प्रबंधन एवं टीम बिल्डिंग तथा मुकेश जैन, आई.पी.एस., डी.जी.पी., म.प्र. ने सिस्टम की भविष्य की चुनौतियों के विषय पर चर्चा की। इस रोचक कार्यक्रम मे अधिकारियों द्वारा प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों का भी भ्रमण किया जाएगा।
इस छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों को देश के विभिन्न प्रख्यात प्रशिक्षकों द्वारा सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली, रणनीति प्रबंधन एवं लक्ष्य निर्धारण, नेत्रत्व कौशल, तनाव प्रबंधन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जैसे कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मिशन ‘लाइफ’ लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के क्रियाशील कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी।