आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईसेक्ट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग/ कॉर्पोरेट एचआर की पहल के अंतर्गत “सिंगिंग बाउल्स के माध्यम से इंटीग्रल साउंड थैरेपी” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मास्टर साउंड हीलिंग और इनर वेलनेस कोच आरती सिन्हा को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को ध्वनि स्नान थैरेपी के बारे में जानकारी दी और बताया कि साउंड हीलिंग थैरेपी लोकप्रिय उपचारों में से एक है जिसका उपयोग विशेष रूप से तैयार किए गए धातु के कटोरे के साथ किया जाता है जो तनाव, अवसाद को कम करने और आपके दिमाग और शरीर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने में मदद करता है। कार्यक्रम में उन्होंने हेल्थ वेलनेस के लिए साउंड बाथ का डेमोंस्ट्रेशन देकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का मंत्र दिया। इस सेशन के आयोजन में आईसेक्ट की लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग/ कॉर्पोरेट एचआर की टीम से अर्चना जैन, अभिषेक यादव का विशेष सहयोग रहा।
आईसेक्ट की इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार है ऐसे में यह आवश्यक है कि हम भागती-दौड़ती जिंदगी में कुछ पल स्वयं को दें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। इसी बात को ध्यान में रख आईसेक्ट संस्थान में कार्यरत एम्पलॉइज के लिए विशेष साउंड हीलिंग सेशन का आयोजन किया गया था।