आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आईसेक्ट द्वारा संचालित एनएसक्यूएफ प्रोजेक्ट में वोकेशनल ट्रेनर्स का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण भोपाल में आयोजित किया गया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने वोकेशनल ट्रेनर्स को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश के 10 जिलों के 125 वोकेशनल ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। अंतिम दिन आरएमएसए मप्र के अपर संचालक राजीव सिंह तोमर, सहायक संचालक जीतेंद्र सोमकुवर एवं आईसेक्ट ग्रुप के एजीएम अभिषेक गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किए।
कार्यक्रम के संबंध में बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट का मिशन भारत को कौशलयुक्त बनाना है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आईसेक्ट द्वारा संचालित एनएसक्यूएफ प्रोजेक्ट में वोकेशनल ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश के भिंड, भोपाल, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सागर और गुना से करीब 125 प्रतिभागी सम्मिलित हुए और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया।