आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल में ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं का शुभारम्भ हो चुका है, इसके अंतर्गत रचनात्मक गणित विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संख्या पद्धति (डेसीमल संख्या पद्धति एवं बाइनरी संख्या पद्धति) विषय पर आधारित गणितीय किट का निर्माण कराया गया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से कुल 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गणित किट के माध्यम से दो अधिक प्रयोग में आने वाली संख्या पद्धति (बाइनरी एवं डेसीमल) के बारे में बताया गया, इसके साथ ही प्राकृतिक संख्या, पूर्ण संख्या, पूर्णांक, परिमेय एवं अपरिमेय संख्याओं से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया एवं बाइनरी संख्या से डेसीमल एवं डेसीमल संख्या से बाइनरी में परिवर्तन के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया