आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इसी बीच मुंबई में उनके परिवार ने दिवंगत एक्टर के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। वहीं उनके सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर उन्हें याद किया। जबसे सतीश की मौत हुई है तब से ही अनुपम लगातार पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां कर रहे हैं।
शेयर किया इमोशनल वीडियो
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर प्रार्थना सभा के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुपम दिवंगत एक्टर की तस्वीर के सामने फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
अनुपम खेर हुए भावुक
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा- ‘जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुझे लोगों की हंसी में जरूर खोजूंगा। लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी! अलविदा मेरे दोस्त। तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में। तू भी क्या याद करेगा।’ बता दें कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती करीब चार दशकों पुरानी थी। उनके अचानक चले जाने से अनुपम खेर को गहरा सदमा लगा है।