रविवार रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी।अतिरिक्त समय के बाद भी दोनों टीमों 3-3 की बराबरी पर थीं। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना 36 साल बाद चैंपियन बना। इसके बाद जहां अर्जेंटीना में जश्न का माहौल है, वहीं फ्रांस में दंगे भड़क गए हैं। पेरिस, लियोन और नीस समेत फ्रांस के विभिन्न शहरों में फैन्स सड़कों पर उतर आए, वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। लोगों को आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। नीचे देखिए फ्रांस और अर्जेंटीना के ताजा फोटो और वीडियो। वहीं भारत में भी FIFA World Cup Final की जबरदस्त चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जहां विजेता को बधाई दी, वहीं खेल और फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की हैं। रविवार रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी।अतिरिक्त समय के बाद भी दोनों टीमों 3-3 की बराबरी पर थीं। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
इस बीच, अर्जेंटीना और Lionel Messi के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। Lionel Messi ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद वे फुटबॉल से संन्यास लेने जा रहे हैं? Lionel Messi ने कहा है कि वे अपने देश के लिए ऐसे और मुकाबले खेलना चाहता हैं, इसलिए अभी रिटायर नहीं होंगे।