आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला जल्द ही शिल्पा शेट्टी स्टार फिल्म ‘सुखी’ और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आएंगी। तलाक के बाद से ही कुशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। बीते दिनों कुशा का नाम एक्टर अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा रहा था। वहीं अब कुशा ने हाल ही में बताया है कि ट्रोलिंग के बीच वह लोगों की इस सोच से कैसे निपट रही हैं।
लोगों की सोच को कंट्रोल करना नामुमकिन: कुशा
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कुशा ने कहा- ‘अगर आप ये सोचते हैं कि लोग हमेशा आपके बारे में अच्छी बातें ही कहें, तो इसका मतलब यह है कि आप लोगों की सोच को कंट्रोल करना चाहते हैं। आपको हर समय इस बात से फर्क पड़ता है कि लोग आपके बारे में क्या बातें करते हैं।’ एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों की सोच पर कंट्रोल कर पाना नामुमकिन है। खासकर के तब, जब कोई पब्लिक फिगर हो।
50 की उम्र में अफसोस नहीं करना चाहती: कुशा
कुशा ने लोग कहा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और उनसे क्या उम्मीद करते हैं। वह इस बारे में नहीं सोचती हैं। उन्होंने कहा- ‘मैं वह इंसान नहीं बनना चाहती हूं, जो 50 साल की उम्र में ऐसा महसूस करे कि उसने अपनी जिंदगी नहीं जी। जो करना चाहती थी वह नहीं किया। अपना सब कुछ दे दिया लेकिन कभी खुद के लिए नहीं सोचा। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं।’
अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप रूमर्स पर कुशा का रिएक्शन
कुछ दिनों पहले कुशा ने अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप रूमर्स पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा- ‘रोज अपने बारे में इतनी बकवास बातें पढती हूं कि अब मुझे अपना फॉर्मल इंट्रोडक्शन देते हुए, इस बारे में बात करनी पड़ रही है। हर बार जब मैं अपने बारे में कुछ पढ़ती हूं तो मैं बस उम्मीद और दुआ करती हूं कि मेरी मम्मी ये सब ना पढ़े। उनकी सोशल लाइफ वैसे भी खराब चल रही है।’
जून 2023 में हुआ था कुशा का तलाक
कुशा जून 2023 में अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो चुकी हैं। 6 साल की शादी के बाद कपल ने तलाक ले लिया। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कुशा ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए बेहद मुश्किल रहा है।