आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अर्जुन कपूर के पेट डॉग मैक्सिमस का निधन हो गया है। एक्टर ने गुरुवार रात पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। मैक्सिमस की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हुए अर्जुन ने उसके लिए बेहद इमोशनल कैप्शन शेयर किया।
अर्जुन ने पेट डॉग के लिए लिखा इमोशनल नोट
उन्होंने लिखा- ‘दुनिया का सबसे अच्छा लड़का। मेरा मैक्सिमस…सबसे दयालु, सबसे प्यारा, सबसे बहादुर, सबसे अच्छा। मुझे तुम्हारी याद आती है…मेरा बच्चा। हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मुझे नफरत है कि तुम्हें मुझसे और अंशुला से ले लिया गया है। अचानक से मुझे नहीं समझ आ रहा कि तुम्हारे साथ के बिना मैं घर में कैसे बैठूं।’
मौत हमारे लिए कई बार क्रूर रही है: अर्जुन
अर्जुन ने आगे लिखा- मौत हमारे लिए कई बार क्रूर रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं लग रहा है। अच्छे और बुरे दोनों दिनों में तुमने मुझे और अंशुला को जो खुशी दी है, उसके लिए शुक्रिया। उम्मीद है तुम वहां चॉकलेट खाओगे। और मां के साथ मिलकर वहां से हमें देखोगे। अपना ख्याल रखना मेरे दोस्त। तुम आराम करो मेरे दोस्त, आराम से सो जाओ, मैं तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगा, मेरे मैक्सिमस।’
अंशुला कपूर ने मैक्सिमस को किया याद
अर्जुन के अलावा उनकी बहन अंशुला कपूर ने भी सोशल मीडिया पर मैक्सिमस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए, बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा- ‘फर्क नहीं पड़ता है कि हम कितनी बार अपने करीबियों को खो चुके हों, इसके बावजूद हम किसी और को खोने के लिए तैयार नहीं होते हैं। मेरी खुशियों का खजाना, अब तक का सबसे खुश बुलडॉग, सबसे प्यारा, सबसे ज्यादा देखभाल करने वाला गोल मटोल, कल हमें छोड़कर चला गया। हर नुकसान बहुत गहरी चोट पहुंचाता है, हर नुकसान आपको परेशान कर देता है।’
ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों एक्टर का नाम कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि कुशा ने ऐसी खबरों को गलत बताया था। ब्रेकअप रूमर्स के बीच बीते दिनों मलाइका और अर्जुन को साथ स्पॉट किया था।