आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल फिलहाल गदर-2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। जल्द ही सनी देओल रजत शर्मा के शो आप की अदालत में दिखाई देंगे। इस बीच चैनल ने शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सनी अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्म बेताब के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।

पिता के कहने पर भी अमृता को गले नहीं लगा पाए थे सनी

प्रोमो में रजत शर्मा सनी देओल से पूछते हैं कि आपके पिता धर्मेंद्र का कहना है कि आप परिवार में साधु मिजाज के इंसान हैं। दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने सनी देओल के बारे में बात करते हुए ये बात कही थी।

धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्होंने सनी देओल को फिल्म बेताब में उनकी को-स्टार रहीं अमृता सिंह को गले लगाने के लिए कहा था लेकिन सनी ऐसा नहीं कर पाए थे। उन्होंने फिल्म के गाने बादल यूं गरजता है का भी जिक्र किया था। वीडियो में सनी इस बात को स्वीकारते हुए दिख रहे हैं।

सनी देओल, अमृता ने फिल्म बेताब से साथ किया था डेब्यू

सनी और अमृता सिंह ने 1983 में फिल्म बेताब से साथ में डेब्यू किया था। उन दिनों दोनों की रिलेशनशिप रुमर भी जोरों पर थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन अमृता का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। सनी देओल ने पूजा देओल से शादी कर ली और इनके दो बेटे हैं- करण और राजवीर।

अमृता सिंह ने 1991 में सैफ अली खान से शादी की। 2004 में अमृता-सैफ अलग हो गए थे। इनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।