आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हाल ही में अमीषा पटेल ने कहा है कि उन्हें चलते चलते, तेरे नाम और मुन्ना भाई MBBS जैसी फिल्मों के ऑफर आए थे। उन्होंने कहा कि बिजी शेड्यूल और कुछ पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने इन फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। इटाइम्स से बात करते हुए अमीषा ने ये जानकारी दी।
अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो न प्यार है.. से डेब्यू किया था। इसके बाद अमीषा सनी देओल के साथ गदर में दिखीं।
पहले ही दे चुकी थी दूसरे प्रोजेक्ट्स को कमिटमेंट्स: अमीषा
जब अमीषा से ये पूछा गया कि क्या उन्हें अब इन फिल्मों को ठुकराने का अफसोस नहीं है तो उन्होंने कहा- मैंने कई फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट किए हैं। शाहरुख खान के साथ चलते चलते, संजय दत्त की मुन्ना भाई MBBS, सलमान खान स्टारर फिल्म तेरे नाम जैसी फिल्मों के ऑफर भी थे लेकिन उस समय मैंने बिजी शेड्यूल की वजह से हां नहीं की। बिजी थी इसलिए अब ज्यादा अफसोस भी नहीं है।
अमीषा ने कहा कि उन्होंने पहले भी दूसरे प्रोजेक्ट्स को कमिटमेंट दे दिया था इसलिए उन्हें ये ऑफर रिजेक्ट करने पड़े।
साल 2000 से 2005 के बीच हमराज, मंगल पांडे में किया काम
फिल्म चलते-चलते (2003) में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी ने काम किया था। वहीं, मुन्नाभाई MBBS (2003) में संजय दत्त के साथ ग्रेसी सिंह थीं। ग्रेसी ने आमिर खान की फिल्म लगान से डेब्यू किया था। फिल्म तेरे नाम (2003) में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं।
अमीषा पटेल ने इस बीच बॉबी देओल के साथ हमराज में काम किया। ये फिल्म 2002 में आई थी। इसके अलावा अमीषा 2005 में रिलीज हुई मंगल पांडे में भी दिखीं।
2007 में अमीषा के के मेनन और शबाना आजमी के साथ हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड में दिखी थीं। इसके बाद 2008 में अमीषा सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में कैमियो रोल में दिखी थीं।
अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के बाद महज 7 दिनों में ही करीब 308 करोड़ की कमाई कर ली है। अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है… का सीक्वल करना चाहती हैं।